लिख के नाम कागज़ पर मिटाया ना करो,
अन्जाने ही सही दिल को दुखाया ना करो,
बड़ी बेदर्द है दुनिया और ये दुनिया वाले,
अकेला छोड़ कर हमको यूँ जाया ना करो,
बैठ लो पास दो घड़ी को चैन आ जाये,
तिलमिलाती धूप में छाया कर दो,
अन्जाने ही सही दिल को दुखाया ना करो,
बड़ी बेदर्द है दुनिया और ये दुनिया वाले,
अकेला छोड़ कर हमको यूँ जाया ना करो,
बैठ लो पास दो घड़ी को चैन आ जाये,
तिलमिलाती धूप में छाया कर दो,
बड़ी बेदर्द है दुनिया और ये दुनिया वाले,
अकेला छोड़ कर हमको यूँ जाया ना करो,
अपनी बाँहों में कैद कर लो रिहाई ना मिले,
लग जाने दो इलज़ाम कोई सफाई ना मिले,
बड़ी बेदर्द है दुनिया और ये दुनिया वाले,
अकेला छोड़ कर हमको यूँ जाया ना करो,
बिन तेरे जीना सीखा ही नहीं मैंने,
अब इस मोड़ पर जुदाई ना करना,
बड़ी बेदर्द है दुनिया और ये दुनिया वाले,
अकेला छोड़ कर हमको यूँ जाया ना करो ...
अकेला छोड़ कर हमको यूँ जाया ना करो,
अपनी बाँहों में कैद कर लो रिहाई ना मिले,
लग जाने दो इलज़ाम कोई सफाई ना मिले,
बड़ी बेदर्द है दुनिया और ये दुनिया वाले,
अकेला छोड़ कर हमको यूँ जाया ना करो,
बिन तेरे जीना सीखा ही नहीं मैंने,
अब इस मोड़ पर जुदाई ना करना,
बड़ी बेदर्द है दुनिया और ये दुनिया वाले,
अकेला छोड़ कर हमको यूँ जाया ना करो ...
No comments:
Post a Comment